jamshedpur news : 24 नवंबर को देश के 170 शहरों में होगी कैट की परीक्षा

देश के आइआइएम संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा 24 नवंबर को होगी. इस बार कैट की परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता ( आइआइएम सी ) कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 12:43 AM

कोल्हान के करीब 1000 से अधिक परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा वरीय संवाददाता, जमशेदपुर देश के आइआइएम संस्थानों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा 24 नवंबर को होगी. इस बार कैट की परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता ( आइआइएम सी ) कर रहा है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. परीक्षा का आयोजन तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में होगा. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक जबकि आखिरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार इस परीक्षा के लिए देश के 170 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. परीक्षा की गोपनीयता को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. इस परीक्षा में कोल्हान के करीब 1000 से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं. इस परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार देश के किसी भी आइआइएम समेत अन्य बी स्कूलों ( जेवियर ग्रुप छोड़ कर ) में एडमिशन ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version