झारखंड में पहली बार कैट शो का हो रहा आयोजन, विभिन्न नस्ल की 110 बिल्लियां हुईं शामिल
शहर में आपने डॉग शो देखा होगा, लेकिन पूरे झारखंड में पहली बार मानगो स्थित होटल सीनेट में फ्लाइंग वर्ल्ड संस्था की ओर से दो दिवसीय कैट शो का आयोजन किया जा रहा है.
शहर में आपने डॉग शो देखा होगा, लेकिन पूरे झारखंड में पहली बार मानगो स्थित होटल सीनेट में फ्लाइंग वर्ल्ड संस्था की ओर से दो दिवसीय कैट शो का आयोजन किया जा रहा है. दो दिनों तक चलने वाले इस शो में लगभग 110 बिल्लियां शामिल हो रही हैं. इसमें पर्शियन, साइबेरियन, हिमालयन, इंडियन और मैंकून सहित अन्य ब्रीड की कैट को शामिल किया गया है. ऑर्गेनाइजर आसिफ ने बताया कि इस शो को देखने वाले लोगों के लिए फूड स्टॉल भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले दिन यहां आयी सभी बिल्लियों को नि:शुल्क वैक्सीनेशन व ग्रूमिंग हुआ. इस मौके पर वेटरनरी डॉक्टर सतीश ने बताया कि इन बिल्लियों को कैसे रखना है, क्या-क्या खाना देना है, कब वैक्सीन लगानी है सहित अन्य जानकारी दी. वहीं 26 नवंबर को दूसरे दिन एक शो का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिल्लियों की बॉडी साइज, हेड साइज, ब्यूटीफिकेशन, ब्रीड स्टैंडर्ड, हेल्थ, हाइजीन के अलावा एक्टिविटी के दम पर भोपाल से जज के रूप में आयी सुलेखा शेख द्वारा जज किया जायेगा. इसमें जीतने वाले को कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी व एक साल तक फ्लाइंग वर्ल्ड के द्वारा नि:शुल्क फूड दिया जायेगा. इसके साथ ही सभी भाग लेने वाली कैट को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी जायेगी.
Also Read: World Milk Day 2023 : जमशेदपुर में 5 लाख लीटर दूध की जरूरत, आपूर्ति मात्र साढ़े तीन लाख लीटर