Loading election data...

एमजीएम में ‘फेको मशीन’ से होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन

टेंडर होने के बाद जिसका रेट कम रहेगा, उससे इस मशीन की खरीदारी की जायेगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 7:11 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने ‘फेको मशीन’ की खरीदारी शुरू कर दी है. सोमवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसके लिए टेंडर निकाला गया है. इसे लेकर 14 अगस्त तक ई-निविदा अपलोड किया जा सकता है. वहीं इससे संबंधित हार्ड कॉपी 16 अगस्त तक स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक द्वारा एमजीएम अस्पताल के ऑफिस में भेज सकते हैं. वहीं 17 अगस्त को इससे संबंधित निविदा को खोली जायेगी. इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि अब तक अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन चीरा लगाकर किया जाता था. इससे मरीजों को परेशानी होती थी. ‘फेको मशीन’ की खरीदारी के बाद से मरीज की आंखों का ऑपरेशन आसानी से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि टेंडर होने के बाद जिसका रेट कम रहेगा, उससे इस मशीन की खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version