Loading election data...

जमशेदपुर : भू-माफियाओं पर लगेगा सीसीए, किये जायेंगे तड़ीपार, आर्म्स एक्ट व रंगदारी के आरोपियों की होगी निगरानी

पिकनिक स्थल पर शराब का सेवन न हो और तेज आवाज में साउंड बॉक्स न बजे, इसका ख्याल रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 5:44 AM

जमशेदपुर : भू-माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ सीसीए और तड़ीपार की कार्रवाई की जायेगी. आर्म्स एक्ट और रंगदारी में दो से अधिक केस के आरोपियों की निगरानी प्रस्ताव भेजने का निर्देश बुधवार को एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को दिया. उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मासिक अपराध की समीक्षा में एसएसपी ने पासपोर्ट के आवेदन को पांच दिनों में पोर्टल पर अपलोड करने को कहा. ईआरएसएस के डायल 112 से मिली शिकायतों के 30 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए पदाधिकारियों को सूचित करने की बात कही. नये ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने, दोपहिया वाहन की चोरी पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश एसएसपी ने दिये. पिकनिक मनाने पहुंचने वालों की सुरक्षा के लिए जलाशय और नदी तट पर बोर्ड लगाये जायेंगे. पिकनिक स्थल पर शराब का सेवन न हो और तेज आवाज में साउंड बॉक्स न बजे, इसका ख्याल रखने का निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. बैठक में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद थे.

Also Read: जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ‘पेन क्लीनिक’ की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version