Loading election data...

Jamshedpur news. 10 वर्ष के बाद पश्चिमी में जदयू की हुई जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भाजपा के साथियों के साथ जदयू के नेताओं ने अहम किरदार निभाया

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 5:56 PM

Jamshedpur news.

झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव में विधायक सरयू राय ने अपने प्रतिद्वंद्वी मंत्री बन्ना गुप्ता को हरा कर पश्चिम सिंहभूम सीट पर 10 वर्ष बाद एक बार फिर अपना कब्जा जमा लिया. इसे लेकर रविवार को जदयू के सदस्यों ने अबीर लगाकर एक दूसरे को बधाई दी. इस लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का महौल था. इस जीत के साथ 10 वर्ष के बाद जदयू ने भी झारखंड में फिर से अपनी उपस्थित दर्ज करा दी है. जदयू प्रत्याशी की इस जीत के पीछे देव तुल्य जनता का साथ, चुनाव संचालन समिति का कुशल रणनीति, चुनाव प्रबंधन और कार्यकर्ताओं का कठिन परिश्रम रहा. इसमें अहम सहयोगी भाजपा के साथियों के साथ जदयू के नेताओं ने अहम किरदार निभाया. खास कर युवा प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू पश्चिम के संयोजक निर्मल सिंह महासचिव कौशल सिंह, सचिव भोला सिंह, प्रवक्ता अमृता युवा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अमृता मिश्रा व रौशन शर्मा ने अहम भूमिका निभाई और चुनाव परिणाम आने तक मजबूती से डटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version