आदिवासियों को उनका हक मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन : विमो मुर्मू
जमशेदपुर :
सेंगेल अभियान आदिवासियों को उनका संवैधानिक हक व अधिकार मिलने तक आंदोलन करता रहेगा. इसके लिए लगातार रोड जाम, धरना-प्रदर्शन व पुतला दहन आदि होता रहेगा. राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समाज एकजुट हो चुके हैं. केंद्र सरकार को बाध्य होकर सरना धर्म कॉलम कोड देना ही होगा. इस मुद्दे को केंद्र सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं रोक पायेगी. उक्त बातें सेंगेल अभियान के केंद्रीय संयोजक विमो मुर्मू कही.उन्होंने कहा कि आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू की अगुवाई में आदिवासी हितों और सुरक्षा के लिए हासा (सीएनटी/एसपीटी एक्ट) बचाने, भाषा-संताली को झारखंड में प्रथम राजभाषा बनाने, जाति (एसटी) को बचाने, धर्म-सरना कोड को लागू करने समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड, बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम आदि राज्यों में आंदोलन किया जा रहा है. हूल दिवस पर उक्त राज्यों में जिला व प्रखंड स्तर पर हूल सभा का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है