NEET Results 2020, Jamshedpur news : जमशेदपुर : सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा शनिवार को गुरुद्वारा साहिब गोलपहाड़ी में नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रा गगनदीप कौर और छात्र तरणप्रीत सिंह सेठी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सफल दोनों छात्रों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हौसला अफजाई के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कोल्हान यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त सीनेट सदस्य कुणाल षाड़ंगी एवं झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटि के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे.
मालूम हो कि शुक्रवार (16 अक्टूबर, 2020) को नीट परीक्षा का परिणाम आया है. इसमें जमशेदपुर के कई छात्रों ने सफलता पायी है. दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा गगनदीप कौर (1150 रैंक) और लोयला के छात्र तरणप्रीत सिंह सेठी (4039 रैंक) को नौजवान सभा ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने छात्रों को बधाई एवं भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटि के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों ने समाज का नाम रोशन किया है. इसलिए समाज हर वक्त बच्चों के साथ खड़ा रहेगा.
Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के परिजनों से की मुलाकात, जानें क्यों…
कार्यक्रम में गोलपहाड़ी गुरुद्वारा कमिटि द्वारा कुणाल षाड़ंगी को कोल्हान यूनिवर्सिटी का सीनेट सदस्य बनाये जाने पर उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही कमिटी द्वारा झारखंड गुरुद्वारा कमिटि के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह एवं वार्ड मेंबर श्वेता जैन को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान सरदार लखविंदर सिंह, चेयरमैन इंदरजीत सिंह एवं कमेटि का सहयोग रहा. वहीं, सभा की ओर से सभा के वाईस चेयरमैन चंचल भाटिया, महासचिव इंदरजीत सिंह, गोलपहाड़ी के महासचिव सविंदर सिंह, सीनियर मीत प्रधान गुरचरण सिंह टीटू, मानगो सिख नौजवान सभा के प्रधान गुरविंदर सिंह, जगप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, राजदीप सिंह, कमलजीत भाटिया, अवतार सिंह, गौरव नागी आदि उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.