चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया गया

कुष्ठ रोग को लेकर सिविल सर्जन सभागार में प्रशिक्षण संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 6:21 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत चिकित्सा पदाधिकारियों का सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कुष्ठ रोग संबंधित प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान मेडिकल ऑफिसर को कुष्ठ के बारे में प्रशिक्षण दे रहे डेमियन फाउंडेशन के राज्य समन्वयक डॉक्टर गौतम कुमार ने सभी प्रतिभागियों को कुष्ठ रोग के लक्षण, प्रकार, उपचार तथा दिव्यांगता रोकथाम व चिकित्सीय पुनर्वास के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इस कार्यक्रम में अंत में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया गया.

कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है : डॉक्टर मृत्युंजय

जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर मृत्युंजय धाउड़िया ने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द पहचान कर इलाज कराने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में कुष्ठ रोग की जांच व दवा नि:शुल्क दी जाती है.

28 अगस्त से 13 सितंबर तक जिले में चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

जिला कुष्ठ परामर्शी डॉक्टर राजीव लोचन महतो ने बताया कि 28 अगस्त 2024 से 13 सितंबर 2024 तक पूरे जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा. इसमें सहिया एवं एक पुरुष कार्यकर्ता का दल बनाकर घर-घर सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version