सीजीपीसी प्रधान ने पावर हाउस गेट पर बने स्पीड ब्रेकरों को हटाने के आंदोलन को दिया समर्थन
जमशेदपुर :
जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने मुख्य मार्ग के दोनों तरफ 15-15 स्पीड ब्रेकरों को हटाने को लेकर शुक्रवार को सीजीपीसी के पदाधिकारी वहां पहुंचेंगे. सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने चेयरमैन शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है. साथ ही खुद भी इसमें शामिल रहने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सीजीपीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्पीड ब्रेकरों को हटाने का अनुरोध किया था. परंतु दुर्भाग्य है कि अभी तक इसे नहीं हटाया गया. जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जुगसलाई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर स्पीड ब्रेकरों को हटाने संबंधी आंदोलन की जानकारी दी है. शैलेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों से शुक्रवार की सुबह दस बजे पावर हाउस गेट पहुंचने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है