चक्रधरपुर के चालक की साकची मिनी स्टैंड में हत्या

साकची मिनी बस स्टैंड में सोमवार की रात चक्रधरपुर वार्ड नंबर-7 ग्वाला पट्टी निवासी विक्की महतो (35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. उसके सिर, गर्दन व पैर में जख्म के निशान मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:06 PM
an image

विक्की के सिर, गर्दन और पैर में मिले जख्म और जलने के निशान

सोमवार की सुबह 10 बजे चक्रधरपुर से शहर आया था विक्की

जमशेदपुर :

साकची मिनी बस स्टैंड में सोमवार की रात चक्रधरपुर वार्ड नंबर-7 ग्वाला पट्टी निवासी विक्की महतो (35 वर्ष) की हत्या कर दी गयी. उसके सिर, गर्दन व पैर में जख्म के निशान मिले हैं. मंगलवार की सुबह बस के कर्मचारियों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद साकची थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मृतक के पास से उसका मोबाइल व पर्स बरामद किया है. सूचना मिलने पर मृतक के घरवाले पहुंचे. मृतक को एक बेटी और एक बेटा है.

उड़िया और रौशन के साथ हुआ था विक्की का विवाद

मृतक के पिता बिरजू महतो ने बताया कि मेरे चार बेटों में विक्की सबसे बड़ा था. वह पूर्व में मिनी बस चलाता था. वर्तमान में कन्वाई का वाहन चलाता था. सोमवार की सुबह 10 बजे बेटा ट्रेन से टाटानगर स्टेशन पहुंचा था. उसके बाद बात नहीं हुई. मंगलवार की सुबह साकची बस स्टैंड से एक चालक ने फोन कर बताया कि विक्की का शव मिला है. जिसके बाद हमलोग बस स्टैंड पहुंचे. विक्की के सिर, गर्दन और पैर में जख्म के निशान मिले हैं. पैर को जलाने की भी कोशिश की गयी है. उन्होंने बताया कि मैं भी पूर्व में मिनी बस चलाता था. इस कारण बस स्टैंड के कर्मचारी पहचानते हैं. सोमवार को बस स्टैंड के उड़िया और रौशन नामक युवक के साथ बेटा विक्की का विवाद हुआ था. संभवत: उन्हीं लोगों ने मिलकर बेटे की हत्या की है. बिरजू महतो ने बताया कि जिस स्थल पर बेटा के साथ मारपीट कर हत्या की गयी है, वहां की लाइट भी बंद थी. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा भी नहीं चल रहा था. जबकि मंगलवार को सब चालू हो गया. इसपर भी पुलिस को जांच करने की आवश्यकता है. पुलिस मामले की जांच कर बेटे के हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करे.

आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

इधर, साकची थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस मामले में उड़िया और रौशन की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इस मामले में बस संचालकों से भी पूछताछ की. पुलिस बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की भी जांच की है. पुलिस के अनुसार परिवार वालों ने उड़िया व अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version