चंपाई सोरेन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जुलाई में

जमशेदपुर. मानगो वेलफेयर मिशन की ओर से मानगो गांधी मैदान में जुलाई के पहले सप्ताह में चंपाई सोरेन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:23 PM

जमशेदपुर. मानगो वेलफेयर मिशन की ओर से मानगो गांधी मैदान में जुलाई के पहले सप्ताह में चंपाई सोरेन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. उक्त जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने एक प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में कुल 80 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में जमशेदपुर के अलावा पूरे झारखंड से टीमों को आमंत्रित किया गया है. 2015 से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान में किया जा रहा है. टूर्नामेंट का समापन 15 अगस्त को होगा. विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. वहीं, क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली सभी टीमों को नगद पुरस्कार दिया जायेगा. अफरोज असलम गुड्डू ने बताया कि बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, सर्वोच्च स्कोरर, बेस्ट डिसिप्लिन टीम का खिताब भी दिया जाएगा. व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में खिलाड़ियों को साइकिल प्रदान की जाएगी. यह पहला मौका है कि चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में खासकर युवाओं में काफी उत्साह है. इस वार्ता में मोहम्मद शाहिद अख्तर, मोहम्मद शादाब खान, नौशाद हुसैन, मोहम्मद जमशेद, अफरोज असलम गुड्डू, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद राशिद सोनू व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version