19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतरंज : शहर के चंदन कुमार प्रसाद बने इंंटरनेशनल आर्बिटर

हरहरगुट्टू के रहने वाले 32 वर्षीय चंदन कुमार प्रसाद इंटरनेशनल चेस आर्बिटर बन गये है. वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने चंदन को इंटरनेशनल आर्बिटर के रूप में मान्यता दी और सर्टिफिकेट प्रदान किया.

जमशेदपुर. हरहरगुट्टू के रहने वाले 32 वर्षीय चंदन कुमार प्रसाद इंटरनेशनल चेस आर्बिटर बन गये है. वर्ल्ड चेस फेडरेशन ने चंदन को इंटरनेशनल आर्बिटर के रूप में मान्यता दी और सर्टिफिकेट प्रदान किया. चंदन कुमार अब बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अपना योगदान दे सकते हैं. चंदन अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर बनने से पहले फिडे आर्बिटर थे. चंदन कुमार किट अंतरराष्ट्रीय चेस महोत्सव, टाटा स्टील एशियाई जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप, टाटा स्टील एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप, मैट्रिक्स कप अंतरराष्ट्रीय ओपन फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट में अपना योगदान दे चुके हैं. चंदन कुमार अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर बनने के बाद हर्ष जाहिर किया. उन्होंने भारतीय शतरंज महासंघ, ऑल झारखंड शतरंज संघ और पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ का अभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आने मैं आने वाले समय में बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करूंगा. चंदन प्रसाद लगभग 15 वर्षों से शतरंज के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वह कोच, ऑफिसियल व अन्य रूप में चेस को विकसित करने में अपना योगदान दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें