आज अपराह्न एक बजे से रात 11 बजे तक रहेगी नो इंट्री
17 और 18 अप्रैल को नो इंट्री के समय में रहेगा बदलाव
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रामनवमी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 17 और 18 अप्रैल को नो इंट्री के समय में फेरबदल की है. 17 अप्रैल यानी बुधवार को अपराह्न एक बजे से रात 11 बजे तक शहर में नो इंट्री लगायी गयी है. इस दौरान भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा. वहीं 18 अप्रैल यानी गुरुवार को रामनवमी जुलूस के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक नो इंट्री लगायी गयी है. इस दौरान भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसके अलावा 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक तीन पहिया वाहनों का भी गोलमुरी चौक से बसंत टॉकिज से सुवर्णरेखा घाट तक पूर्णत: बंद रहेगा. इस संबंध में उपायुक्त, एसएसपी और डीएसपी ट्रैफिक ने संयुक्त आदेश जारी किया है.