झारखंड : जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, आज भारी वाहनों की नो एंट्री

हिंदू नववर्ष पर जमशेदपुर शहर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक यात्री बसों को छोड़कर सभी प्रभार के भारी वाहनों के लिए शहर में नो-इंट्री रहेगी. लोगों के सहयोग के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे जवान.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2023 6:00 AM

Jharkhand News: हिंदू नव वर्ष पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा को लेकर जमशेदपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मंगलवार 21 मार्च, 2023 को सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक यात्री बसों को छोड़कर सभी प्रभार के भारी वाहनों के लिए शहर में नो-इंट्री रहेगी. उपायुक्त, एसएसपी और डीएसपी ट्रैफिक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. चौक-चौराहों पर जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस को कई जगह तैनात किया गया है.

शोभा यात्रा का मार्ग

– मानगो से निकलने वाली शोभा यात्रा ब्रिज से हाथी-घोड़ा मंदिर रोड, महाराणा प्रताप चौक, पुराना कोर्ट गोलचक्कर से होते हुए साकची आम बगान पहुंचेगी. भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर पर बैरिकेडिंग की जायेगी. बस स्टैंड गोलचक्कर से एमजीएम अस्पताल की ओर वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे से पूरे दिन नहीं होगा.

– एग्रिको और टेल्को से निकलने वाली शोभा यात्रा भालुबासा चौक, रामलीला मैदान, पत्ता मार्केट, साकची गोलचक्कर होते हुए साकची आम बागान पहुंचेगी. साकची गोलचक्कर पर भी बैरिकेडिंग की जायेगी.

– कदमा गणेश पूजा मैदान से निकलने वाली शोभा यात्रा कदमा थाना, होटल सेंटर प्वाइंट, तलवार बिल्डिंग, बाग ए जमशेद गोलचक्कर, जुबली पार्क गेट नंबर एक से होते हुए साकची आम बागान पहुंचेगी. धातकीडीह की ओर से आने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग के लिए स्लाइडर लगाया गया है.

लोगों के सहयोग के लिए जगह-जगह तैनात रहेंगे जवान

हिंदू नव वर्ष पर पूरे शहर के सभी चौक-चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की जा रही है. सोशल मीडिया पर नजर रख जा रही है. इसके लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है. रैपिड एक्शन पुलिस (आरएपी), इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी),झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), सैप की कंपनियां तैनात की गयी हैं.

मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थी या अभिभावक को कोई परेशानी हो, तो फोन करें: एसडीओ

धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा ने कहा कि मंगलवार को शहर में हिंदू नवर्ष जुलूस, कुड़मी सम्मेलन या अन्य किसी भी कारण को लेकर मैट्रिक-इंटर के परीक्षार्थियों या उनके अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिकाओं को ट्रैफिक बाधा, परीक्षा केंद्र पहुंचने में किसी प्रकार की किसी मैट्रिक-इंटर के परीक्षा या उनके अभिभावक, परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने वाले किसी गाड़ी वाले को कोई दिक्कत होने पर इसकी सूचना फोन पर (पुलिस नियंत्रण कक्ष 06572431030,100 या धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा 9431117832, 06572231007) दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version