Jamshedpur news. नो इंट्री के समय में बदलाव करे प्रशासन, नहीं तो जनता दिन में रोकेंगी गाड़ियां : सरयू

मानगो पुल पर जाम की स्थिति तो चिंताजनक है ही, जमशेदपुर शहर में करीब एक दर्जन अन्य स्थान हैं, जहां यातायात की व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से करने की जरूरत है

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:44 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन से कहा कि मानगो ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान जमीन पर उतर कर करें. पिछले छह माह से वे जमशेदपुर प्रशासन और पुलिस का ध्यान आकृष्ट करा रहे हैं, पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है. दो दिन पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक होने की सूचना समाचार पत्रों से मिली, पर उसका भी कोई नतीजा अभी तक नहीं निकला है. मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के बारे में श्री राय ने रविवार को फिर दूरभाष पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से बात की और कहा कि प्रशासन जाम की समस्या को गंभीरता से लें और उसके लिए ठोस उपाय करें. जिला प्रशासन ने यदि नो इंट्री के समय में बदलाव नहीं किया, तो जनता खुद गाड़ियों को रोकेगी, जिनके साथ वे भी वहां खड़े रहेंगे. मानगो पुल पर जाम की स्थिति तो चिंताजनक है ही, जमशेदपुर शहर में करीब एक दर्जन अन्य स्थान हैं, जहां यातायात की व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से करने की जरूरत है.

रात 12 से सुबह 6 बजे तक ही भारी वाहनों के प्रवेश को मिले अनुमति

विधायक सरयू राय ने उपायुक्त से कहा है कि प्रशासन सबसे पहले जमशेदपुर में भारी वाहनों की नो इंट्री के समय में बदलाव करे. दिन में किसी भी भारी वाहन को जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. रांची की तरफ से डोबो होकर आने वाले भारी वाहनों तथा सरायकेला की ओर से आने वाले भारी वाहनों को केवल रात में 12 से सुबह 6 बजे तक ही जमशेदपुर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version