बदलते मौसम का जानवरों पर भी हो रहा असर, पड़ रहे बीमारी
लगातार हो रहे मौसम में बदलाव का असर इंसान ही नहीं पालतू पशुओं पर भी पड़ रहा है. बदलते मौसम का जानवरों में सबसे ज्यादा असर श्वानों (डॉगी) पर देखने को मिल रहा है.
बदलते मौसम में सबसे ज्यादा बीमार पड़ रहे पलातू श्वान
जमशेदपुर :
लगातार हो रहे मौसम में बदलाव का असर इंसान ही नहीं पालतू पशुओं पर भी पड़ रहा है. बदलते मौसम का जानवरों में सबसे ज्यादा असर श्वानों (डॉगी) पर देखने को मिल रहा है. श्वान गैस्ट्रोएंट्राइटिस की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. डॉ दीपक कुमार महतो (पशु चिकित्सक श्वान रोग) ने बताया कि यह बीमारी इतनी घातक है कि यदि समय रहते इसका उचित उपचार नहीं किया गया, तो श्वानों की जान भी जा सकती है. इस बीमारी में खूनी दस्त, उल्टी होती है. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद बहुत से कुत्ते 5 से 7 दिन बाद कुछ ठीक होते हैं. इसके साथ ही श्वान इस समय वायरस व वैक्टीरिया के कारण भी बीमार पड़ रहे हैं. बरसात के कारण कुछ श्वानों में फंगस की वजह से बाल झड़ने की समस्या भी देखी जा रही है. लोग अपने पालतू श्वानों को इलाज के लिए लेकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है