24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में नाम है या नहीं, जांच करा लें, तभी विधानसभा में वोट डाल पायेंगे

जिला निर्वाचन शाखा ने शुरु किया मतदाता सूची में नाम जांचों अभियान, जिला के पदाधिकारी रहे सक्रिय

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

विधान सभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपना नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जांच के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने नाम जांचों अभियान की शुरूआत गुरुवार से की है. इसके तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा लोयोला स्कूल स्थित बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की. एसएसपी किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने भी लोयोला स्कूल स्थित अपने बूथ में मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हें मतदाता सूची से जोड़ें. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर स्वच्छ, पारदर्शी व त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है.

जिले के वरीय पदाधिकारियों ने इलिट रेसीडेंसी में मतदाताओं से मुलाकात कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं इसकी जांच की. इस अवसर पर ऑनलाइन नाम जांचने के विषय में जानकारी भी दी गयी. सभी मतदाताओं से अपील की गयी है कि वे अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची से जरूर करा लें. जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे प्रपत्र – छह भरकर रंगीन फोटो, आयु तथा निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें