दिनेश के पैर के पास फटा केमिकल बम, पुलिस की लाठीचार्ज में कई घायल

आक्रोश रैली में भाजयुमो नेता सह सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह चोटिल हो गये. उनके सीने और पैर में गंभीर चोट लगी है. इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चला. प्रदेश सचिव नंदजी प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ युवाओं ने आक्रोश दिखाया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 8:30 PM

जमशेदपुर :

आक्रोश रैली में भाजयुमो नेता सह सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह चोटिल हो गये. उनके सीने और पैर में गंभीर चोट लगी है. इसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चला. प्रदेश सचिव नंदजी प्रसाद ने कहा कि हेमंत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ युवाओं ने आक्रोश दिखाया है, जिसका परिणाम सरकार को भुगतनी होगी. भाजपा नेता शिव शंकर सिंह के साथ चल रहे दर्जनों वाहनों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. शिव शंकर सिंह ने इसका अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुरजोर विरोध किया, जिसके बाद प्रशासन को पीछे हटना पड़ा. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनपर युवा आक्रोश रैली के दौरान रांची पुलिस प्रशासन ने कलर केमिकल बम और मिर्ची स्प्रे से हमला किया. इससे उनके कपड़े खराब हो गये हैं तथा आंखों में तेज जलन हुई. उन्होंने कहा कि बम उनके पैर के पास फटा था, जिससे उनके जूते फट गये और कपड़ों पर केमिकल के धब्बे लग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version