चेन्नइयन की टीम पहुंची शहर, फ्लैट लेट में किया अभ्यास
ISL JFC VS CHENNAIYAN : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच चार नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा.
जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच चार नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. मुकाबले के लिए चेन्नइयन एफसी की टीम जमशेदपुर पहुंच गयी है. शनिवार को चेन्नइयन एफसी की टीम ने कदमा थाना के समीप स्थित फ्लैट लेट में कोच ओवन कॉयल की देखरेख में जमकर अभ्यास किया. वहीं, जमशेदपुर की टीम ने भी शनिवार को कोच खालिद जमील की देखरेख में ट्रेनिंग की. इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. फेस्टिवल का सीजन होने के इस मैच के लगभग 16 हजार टिकट बिक चुके हैं. अभी भी इस मैच के टिकटों की बिक्री जारी है. चेन्नइ की टीम के कोच पूर्व में जमशेदपुर को अपनी सेवा प्रदान कर चुके हैं. उनकी देखरेख में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लीग शील्ड विनर बने थे. साथ ही चेन्नइयन की टीम में शामिल चीमा और फारुख चौधरी को जेएफसी की ओर से खेलने का लंबा अनुभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है