चेन्नइयन व जेएफसी के बीच मुकाबला चार को, टिकटों की बिक्री शुरू

ISL JFC CHENNAIYAN : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच चार नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:15 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और चेन्नइयन एफसी के बीच चार नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का बहुचर्चित मुकाबला खेला जायेगा. इस मैच के लिए चेन्नइयन की टीम एक नवंबर को ही शहर पहुंच जायेगी. दो नवंबर से टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए अभ्यास करेगी. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद जेएफसी की टीम इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. गुवाहाटी से लौटकर जेएफसी की टीम कदमा स्थित फ्लैट लेट में अभ्यास कर रही है. चेन्नइयन व जेएफसी के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. इस मैच के लिए अभी तक दस हजार टिकट बिक चुका है. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन (ticketgenie.in) और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो रहा है. टिकटों का न्यूनतम दर 50 रुपये व अधिकतम 3 हजार रुपये है. ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए बाग-ए-जमशेद के पास बॉक्स ऑफिस बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version