शतरंज : अनमोल मुरारका बने चैंपियन

बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल की ओर से पहली झारखंड ओपन अनरेटेड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 8:50 PM

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल की ओर से पहली झारखंड ओपन अनरेटेड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. सात चक्रों के खेल के बाद पश्चिमी सिंहभूम के अनमोल मुरारका कुल सात अंक अर्जित करते हुए चैंपियन बने. उन्हें आठ हजार रुपये का कैश पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. 6.5 अंक बनाकर सरायकेला के तृषाणु मुखर्जी दूसरे व अभिनव प्रकाश तीसरे स्थान पर रहें. दोनों को क्रमश: पांच हजार व चार हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. वही, 71 वर्षीय विजेंद्र सिंह हर्षना बेस्ट वेटरन खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मुकेश शर्मा , तुषार पॉल , विवेक केडिया, मोहित वर्मा , खेल निदेशक अजय कुमार, नरेंद्र तिवारी, खेल संचालक अनिरुद्ध साहू मौजूद थे. प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के पहले तीन विजेता क्रमश: इस प्रकार है: अंडर-7 बालक : रिधान गोयल , धैर्य अग्रवाल, पूर्वांश जैन. अंडर-7 बालिका वर्ग: टी नेहा, मायरा शाह, टी निहारिका. अंडर-9 बालक वर्ग : अक्षत चौधरी , विवान बसाक, श्रेयांश सिंह. अंडर-9 बालिका वर्ग : आर्याश्री, श्रेया अइच ,प्राप्ति मुंडा. अंडर-11 बालक वर्ग : दिवयांश अग्रवाल , पूरब गांधी , ईशान सिंह. अंडर-11 बालिका वर्ग : ईशनी चौधरी , ओइशी पॉल , अदिति. अंडर-13 बालक वर्ग : आदर्श पराशर ,सौमिक दास, वैभव साई. अंडर-13 बालिका वर्ग : कायना मल्होत्रा, काव्या मंडल, इशानी पात्रा. अंडर-15 बालक वर्ग दिव्यांशु महतो, रवि डोंगों , आरुष. अंडर-15 बालिका वर्ग : पलक अग्रवाल, अदिति कश्यप, सौम्या सोय.

Next Article

Exit mobile version