चेस : पूर्व चैंपियन समर्थ जे राव ने बनायी बढ़त
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे ऑल इंडिया फिडे स्पेशली एबल्ड चेस चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को छठे राउंड के मुकाबले खेले गये.
जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे ऑल इंडिया फिडे स्पेशली एबल्ड चेस चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरुवार को छठे राउंड के मुकाबले खेले गये. धालभूम की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट पारुल सिंह ने टूर्नामेंट के छठे राउंड का उद्घाटन किया. 6वें राउंड की समाप्ति के बाद पूर्व चैंपियन समर्थ जे राव (कर्नाटक) 6 में से 5.5 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गये हैं. वेंकट कृष्ण कार्तिक (आंध्र प्रदेश), वैभव गौतम (दिल्ली), नभनील दास (उत्तर प्रदेश), आदित्य (महाराष्ट्र) 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. शुक्रवार को टूर्नामेंट का समापन होगा. टूर्नामेंट के अंतिम दिन बचे हुए दो राउंड के मुकाबले होंगे. छठे राउंड में पहले बोर्ड पर स्पष्ट परिणाम सामने आया क्योंकि संयुक्त लीडर समर्थ जे राव (कर्नाटक) और नवीन कुमार (आंध्र प्रदेश) एक-दूसरे के खिलाफ़ थे. समर्थ ने आक्रामक तरीके से खेल की शुरुआत की और शुरुआत में ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी हो गए और 13वीं चाल में अपने प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल कर ली. किसी तरह नवीन 46वीं चाल तक टिके रहे और अंततः वे हार गए. बोर्ड 2 पर नभनील दास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बोर्ड 2 पर उलटफेर किया और अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी वेंकट कृष्ण कार्तिक को 38 चालों में ड्रॉ पर रोक दिया. बोर्ड 3 पर वैभव गौतम ने काले मोहरों से क्लासिकल अटैक किया और मात्र 37 चालों में जीत हासिल कर ली. बोर्ड 4 पर महाराष्ट्र के आदित्य ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए कर्नाटक के जगदीश को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है