चेस : नवीन और वेंकट ने खेला ड्रॉ

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे ऑल इंडिया फिडे स्पेशली एबल्ड चेस चैंपियनशिप में बुधवार को पांचवें राउंड के मुकाबले खेले गये. खेल का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक अंजनी तिवारी ने किया.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:19 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे चौथे ऑल इंडिया फिडे स्पेशली एबल्ड चेस चैंपियनशिप में बुधवार को पांचवें राउंड के मुकाबले खेले गये. खेल का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक अंजनी तिवारी ने किया. उन्होंने बोर्ड पर पहली चाल चली और सभी प्रतिभागियों को आगामी राउंड के लिए शुभकामनाएं दीं. पांचवें राउंड के पूरा होने के बाद, नवीन कुमार (आंध्र प्रदेश), वेंकट कृष्णा (आंध्र प्रदेश), समर्थ राव (कर्नाटक) और नभनील दास (उत्तर प्रदेश) 5 में से 4.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. उनके ठीक पीछे वैभव गौतम (दिल्ली), शकरामकृष्णन (तमिलनाडु), जगदीश (कर्नाटक) और आदित्य आसाराम (महाराष्ट्र) हैं, जो 4 अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. पांचवें राउंड में आंध्र प्रदेश के संयुक्त लीडर नवीन कुमार और वेंकट कृष्ण कार्तिक ने एक-दूसरे का सामना किया और बोर्ड 1 पर 46 चालों में अपना खेल ड्रॉ करने का फैसला किया. बोर्ड 2 पर, कर्नाटक के पूर्व चैंपियन समर्थ राव ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए तमिलनाडु के कन्नन को हराया. बोर्ड 3 पर, उत्तर प्रदेश के नभनील दास ने तेलंगाना के परमार्थी को 50 चालों में हराया. अंत में, बोर्ड 4 पर, दिल्ली के वैभव गौतम ने तमिलनाडु के सेंथिलमुरुगन के खिलाफ सिर्फ 34 चालों में जीत हासिल की. वहीं, टूर्नामेंट हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों ने टाटा स्टील सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version