शतरंज : नाविका जायसवाल को मिला दूसरा स्थान
jamshedpur sports news chess. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से ऑल इंडिया ओपेन फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की ओर से ऑल इंडिया ओपेन फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर की प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी नाविका जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. नाविका ने नौ राउंड में कुल सात अंक अर्जित किये. इस प्रतियोगिता में 11 राज्य के कुल 1201 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नाविका जायसवाल इससे पहले जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय और अन्य टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है