शतरंज : शौर्यादीप्ता सरकार को मिला छठा स्थान
जमशेदपुर. अंडमान और निकोबार शतरंज एसोसिएशन की ओर से पोर्ट ब्लेयर में 14-18 अगस्त तक ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. अंडमान और निकोबार शतरंज एसोसिएशन की ओर से पोर्ट ब्लेयर में 14-18 अगस्त तक ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के नवोदित शतरंज खिलाड़ी शौर्यादीप्ता सरकार छठे स्थान पर रहे. शौर्यादीप्ता ने नौ राउंड में कुल सात अंक अर्जित किये. शौर्यादीप्ता को छह हजार रुपये का नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से कुल 157 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. शौर्यादीप्ता सरकार को ब्लिट्ज टूर्नामेंट में दूसरा स्थान मिला. शौर्यादीप्ता सरकार इससे पहले भी शौर्यदीप्ता सरकार कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है