सौर्यादीप्ता सरकार को मिला पहला स्थान
जमशेदपुर. जयपुर में 29 मई से लेकर दो जून तक प्रथम जयपुर ओपन क्लासिकल फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजनन किया गया.
जमशेदपुर. जयपुर में 29 मई से लेकर दो जून तक प्रथम जयपुर ओपन क्लासिकल फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजनन किया गया. इस टूर्नामेंट के अंडर-14 आयु वर्ग में सोनारी के रहने वाले सौर्यादीप्ता सरकार पहले स्थान पर रहे. उन्होंने नौ राउंड में कुल 6.5 अंक अर्जित किये. इसके अलावा सौर्यादीप्ता ने टूर्नामेंट में 39 मुख्य रैंक हासिल किये. साथ ही 50 एलो रेटिंग भी बढ़ायी. सौर्यादीप्ता सरकार को 2500 रुपये कैश पुरस्कार व ट्रॉफी दी गयी. सौर्यादीप्ता सरकार को कोच नीरज कुमार मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर चंदन कुमार प्रसाद ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है