जमशेदपुर. चेन्नई में आयोजित 15वीं चेन्नई ओपन इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में शहर के प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ी शौर्यदीप्ता सरकार ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 35वां रैंक हासिल किया. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटिंग में 54 अंको की वृद्धि की. उन्होंने दस राउंड में कुल 6.5 अंक अर्जित किये. फिडे स्विस सिस्टम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश कुल 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है