चेस : टी निहारिका व रिद्धान बने चैंपियन

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला अंडर-7 ओपन चेस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया. अंडर-7 बालिक वर्ग में टी निहारिका विजेता बनी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:52 PM

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला अंडर-7 ओपन चेस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया. अंडर-7 बालिक वर्ग में टी निहारिका विजेता बनी. अनिशा कुमारी दूसरे स्थान पर रही. काइरा अग्रवाल तीसरे, टी नेहा चौथे, काव्या अग्रवाल पांचवें, अविष्का दुबे छठे, दिव्याना अग्रवाल सातवें, दियारा मेहता आठवें स्थान पर रही. बालक वर्ग में रिद्धान गोयल विजेता रहे. धारिया अग्रवाल दूसरे, आर्थव अडेसरा तीसरे, कुमार आदित्य चौथे, रिशिता खेतान पांचवें, विवान छठे, अविराज एन अग्रवाल आठवें, शौर्य नि:श्चय नौवें व युवराज तिवारी दसवें, कियान अग्रवाल 11वें और योहान एस इंद्रवेल 12वें स्थान पर रहे. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसो के अध्यक्ष मनोज कुमार, टाटा खेल विभाग की विभूति अडेसरा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर अजय कुमार, एनके तिवारी, जयंंत भुइंया, मुख्य आर्बिटर चंदन कुमार प्रसाद, अमन चौबे व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version