चेतेश्वर पुजारा ने शरणदीप व मनीषी को दिये टिप्स
CHETESHWAR PUJARA SARANDEEP AND MANISHI. झारखंड और सौराष्ट्र के बीच रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी का मैच खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा.
जमशेदपुर. झारखंड और सौराष्ट्र के बीच रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी ग्रुप-डी का मैच खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा. पहली पारी में बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र को तीन व झारखंड को एक अंक मिले. मैच के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा से जमशेदपुर के युवा बल्लेबाज शरणदीप सिंह और लेफ्ट आर्म स्पिनर मनीषी ने मुलाकात की. दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक क्रिकेट की विभिन्न पहलूओं पर चेतेश्वर पुजारा से बात की. भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने मनीषी व शरणदीप को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. जिससे उनके करियर को अलग आयाम मिल सके. जमशेदपुर के शरणदीप सिंह ने इस मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े. वहीं, मनीषी ने चेतेश्वर पुजारा (14 रन) को पहली पारी में शॉर्ट लेग पर शरणदीप के हाथों कैच आउट करावाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है