सुवर्णरेखा नदी के छठ घाटों की सफाई पूरी

Cleaning of Chhath Ghats of Subarnarekha River completed

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:18 PM

जमशेदपुर . शहर में चैती छठ को लेकर शनिवार को सुवर्णरेखा नदी तट के प्रमुख छठ घाटों की सफाई करायी गयी. मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा के आदेश से मानगो के इंटेक वेल, चाणक्यपुरी, वर्कर्स कॉलेज, बैकुंठ नगर आदि छठ घाटों को साफ कराया गया. घाटों की सफाई के लिए सहायक नगर आयुक्तों, नगर प्रबंधकों, सुपरवाइजरों और अन्य कार्यालय कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इंटेकवेल छठ घाट, चाणक्यपुरी छठ घाट एवं वर्कर्स कॉलेज छठ घाट मुख्य छठ घाटों की श्रेणी में आते हैं. इन छठ घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. छठ घाटों की सफाई के अलावा झाड़ी कटाव, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया. इधर, जमशेदपुर अक्षेस की ओर से सोनारी दोमुहानी, मानगो सुवर्णरेखा, सूर्य मंदिर सहित प्रमुख घाटों पर शनिवार को भी सफाई अभियान चलाया गया. सुवर्णरेखा नदी तट के प्रमुख घाटों की सफाई में जुस्को के कर्मचारियों ने भी मदद की.

Next Article

Exit mobile version