Jamshedpur News : घाघीडीह सेंट्रल जेल में छठ की तैयारी
एक महिला बंदी ने दिया आवेदन
एक महिला बंदी ने दिया आवेदन
Jamshedpur News :
घाघीडीह सेंट्रल जेल में छठ पूजा के दौरान धर्म की दीवार टूट जाती है. जेल में बंदियों की ओर से मनायी जाने वाली छठ पूजा में सभी धर्मों के बंदी व्रती महिला-पुरुष का सहयोग करते हैं. इस वर्ष भी घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल प्रशासन की ओर से छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला और पुरुष बंदी छठ पूजा करेंगे और भगवान सूर्य को अर्घ देंगे. जेल प्रशासन ने इसके लिए बंदियों से व्रत करने वालों की सूची मांगी है. अब तक सिर्फ एक महिला ने छठ पूजा करने को लेकर आवेदन जेल प्रशासन को दिया है. लेकिन, जेल प्रशासन का मानना है कि अभी और भी बंदियों का आवेदन आना बाकी है. जानकारी के अनुसार, अगर छठ पूजा करने में बंदियों का आवेदन आता है और उसमें पुरुष भी शामिल होते हैं, तो जेल में दो अलग-अलग छठ घाट बनाये जायेंगे. पुरुष वार्ड की ओर एक छठ घाट बना हुआ है. महिलाओं के लिए एक अस्थायी छठ घाट का निर्माण कराकर उसमें पानी भरा जायेगा. छठ घाटों की साफ-सफाई, विद्युत सज्जा सहित पूजन से संबंधित सभी प्रकार की तैयारी जेल प्रशासन द्वारा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है