15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja in Jamshedpur: जुगसलाई के छठ घाटों पर अब भी नहीं हुए कई काम, कल अर्घ्य देंगे व्रती

Chhath Puja in Jamshedpur: आपसी सहयोग से समिति इस घाट को रमणीय बना देती है, जिसकी व्यवस्था हर साल शहर के लिए उदाहरण बनती है. व्रतियों के लिए रेड कारपेट और दोनों समय चाय-पानी की व्यवस्था की जाती है.

Chhath Puja in Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के जुगसलाई में खरकई नदी के किनारे स्थित महाकालेश्वर घाट, शिव-पार्वती घाट के अलावा आरपी पटेल स्कूल में बनाये गये अस्थायी छठ घाट पर छठ व्रती और श्रद्धालुओं की हर साल भीड़ उमड़ती है. नगर परिषद ने तीनों स्थानों पर तैयारियां बेहतर करने का दावा किया है, जबकि यहां अब तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं दिख रही है. शेष 24-35 घंटों में यहां कई काम किये जाने बाकी हैं.

छठ घाट समिति के लोग संभालते हैं इस घाट की व्यवस्था

जुगसलाई का महाकालेश्वर घाट की व्यवस्था छठ घाट समिति के लोग ही संभालते हैं. नगर परिषद के लिए यहां ज्यादा काम नहीं होता. आपसी सहयोग से समिति इस घाट को रमणीय बना देती है, जिसकी व्यवस्था हर साल शहर के लिए उदाहरण बनती है. व्रतियों के लिए रेड कारपेट और दोनों समय चाय-पानी की व्यवस्था की जाती है. नगर परिषद द्वारा यहां जेसीबी से नदी के किनारों की सफाई की गयी है. छठ घाट समिति द्वारा लाइट का इंतजाम कराया गया है. जो कुछ यहां हुआ है वह अब भी नाकाफी है.

Also Read: Chhath Puja: टाटानगर से छठ स्पेशल ट्रेन में जान जोखिम में डालकर बिहार गये यात्री, 75 बसें भी पड़ गयीं कम

शिव-पार्वती घाट पर जेसीबी से सफाई

जुगसलाई रेल लाइन के नीचे शिव-पार्वती घाट पर भी जेसीबी से साफ-सफाई कर स्थान बनाया गया है. यहां भी व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं है. एक दिन में इसे और दुरुस्त करना होगा. जुगसलाई आरपी पटेल हाई स्कूल के मैदान में अस्थायी छठ घाट बनाया जा रहा है. यहां गंदगी कम है. इस कारण सफाई आसानी से हो सकती है.

Also Read: झारखंड में छठ के दिन कैसा रहेगा मौसम, किस शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय, यहां देखें लिस्ट

व्रतियों के लिए दुरुस्त हो जायेंगे तीनों घाट

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश यादव ने कहा कि महाकालेश्वर घाट में युद्धस्तर पर काम चल रहा है. वहां की व्यवस्था स्थानीय लोगों के साथ बेहतर की जा चुकी है. बचे काम भी पूरे हो जायेंगे. शिव-पार्वती घाट की कमी को ठीक कर दिया जायेगा. एक अस्थायी तालाब बनाया जा रहा है.

Also Read: Chhath Puja 2022: झारखंड में कब दिया जायेगा डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें