Jharkhand News: जमशेदपुर के इस गांव में चिकन पॉक्स का कहर, 7 लोग आ चुके हैं इसकी चपेट में

टीम ने बस्ती में रहने वाले लोगों की जांच की. चार लोगों के रक्त का नमूना लिया. लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया. चिकन पॉक्स के बारे में जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2023 12:52 PM

जमशेदपुर. सोनारी स्थित बेल्डीह ग्राम बस्ती में चिकन पॉक्स फैल गया है. अब तक सात लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसमें छह बच्चे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार को जिला सर्विलेंस विभाग की टीम डॉ असद के नेतृत्व में प्रभावित इलाके में पहुंची. टीम में सुशील तिवारी, अरुण कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल रहे.

टीम ने बस्ती में रहने वाले लोगों की जांच की. चार लोगों के रक्त का नमूना लिया. लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया. चिकन पॉक्स के बारे में जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि सोनारी में चिकन पॉक्स फैलने की जानकारी मिली है. मंगलवार को सोनारी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम बेल्डीह बस्ती जाकर लोगों की जांच करेगी. जरूरत के अनुसार दवाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version