Jamshedpur news.
बारीडीह मुखी समाज द्वारा शुक्रवार को नवनिर्वाचित मुखिया नितिन मुखी एवं महामंत्री सन्नी मुखी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन केंद्रीय मुखी समाज ने किया. नवनिर्वाचित मुखिया व महामंत्री को प्रमाण पत्र देने के बाद उन्हें शपथ दिलायी गयी.नवनिर्वाचित मुखिया व महामंत्री ने समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर केंद्रीय मुखी समाज झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष भास्कर मुखी, सचिव त्रिनाथ मुखी, बिरसानगर के मुखिया मनोज मुखी, भालुबासा के पूर्व मुखिया पारस मुखी, बिट्टू मुखी, मोहन, विशाल, राजा एवं बस्ती के कई महिला व युवा कार्यक्रम में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है