टाटा स्टील में हादसे की जांच करने आयेंगे चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर

टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल में क्रेन ऑपरेटर नरेश प्रसाद की मौत जांच दो स्तर पर चल रही है. कंपनी मैनेजमेंट और यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:55 PM

कंपनी प्रबंधन ने भी घटना को लेकर की है जांच, नौकरी व मुआवजा मिलेगा

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर.

टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग मिल में क्रेन ऑपरेटर नरेश प्रसाद की मौत जांच दो स्तर पर चल रही है. कंपनी मैनेजमेंट और यूनियन की ओर से संयुक्त रूप से जांच की जा रही है. वहीं, सरकार के फैक्ट्री इंस्पेक्टर का दल भी जांच कर रहा है. वहीं कर्मी को टाटा स्टील नौकरी और मुआवजा भी देगी.

शनिवार को फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र मुंडा ने टाटा स्टील परिसर में जांच की है. मैनेजमेंट से कई जानकारी मांगी है और कहा है कि कंपनी सप्ताह के भीतर सारे डॉक्यूमेंट, डाइग्राम, नक्शा समेत अन्य सारी जरूरी चीजें पहुंचाये. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. फैक्ट्री इंस्पेक्टर द्वारा इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर को भेज दी गयी है. जांच करने के लिए खुद चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर भी आ सकते हैं.

दूसरी ओर, जांच दल ने एक बार फिर से घटनास्थल की जांच की है. जांच में यह देखा जा रहा है कि आखिर किस परिस्थिति में वह गिरा. उक्त कर्मचारी जब सामान्य तौर पर काम कर रहा था तो फिर वह कैसे लड़खड़ा गया और गिर गया. इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. मैनेजमेंट और यूनियन की टीम सारी चीजों को देख चुकी है. सुरक्षा में कहीं चूक हुई है या और वर्किंग एरिया को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, इसका भी अध्ययन किया गया है. बताया जाता है कि अब तक का जो घटनाक्रम सामने आया है, वह बताता है कि बैलेंस बिगड़ जाने के कारण यह हादसा हुआ क्योंकि तीन तरफ से वह एरिया ब्लॉक है और जिस तरफ काम करना है, उस तरफ से खुला हुआ है. उसी एरिया से वह गिरा है. इस कारण वह कैसे गिरा है, यह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version