18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने घर जिलिंगगोड़ा आयेंगे चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मंगलवार शाम को चंपाई सोरेन पहली बार गृह जिला सरायकेला पहुंचे. मुख्यमंत्री करीब 6.25 बजे सरायकेला बिरसा चौक के पास पहुंचे. यहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को दिन में साढ़े बारह बजे अपने पैतृक आवास जिलिंगगोड़ा आयेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चंपाई सोरेन आ रहे हैं. झामुमो नेता महावीर मुर्मू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव गुरु प्रसाद महतो के पिता का निधन हो गया है. उनके दाह संस्कार में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल होंगे. इसके बाद वे अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा भी जायेंगे. सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने तिरुलडीह के पास हैलीपैड का निर्माण करा दिया है, जहां कल उनका हैलीकॉफ्टर उतरेगा. इसके अलावा विकल्प के रूप में सोनारी हवाई अड्डा से होकर भी वे सड़क मार्ग से तिरुलडीह व जिलिंगगोड़ा जा सकते हैं.

योजनाओं को गति देकर झारखंडियों का जीवन स्तर बदलेगी सरकार : चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद मंगलवार शाम को चंपाई सोरेन पहली बार गृह जिला सरायकेला पहुंचे. मुख्यमंत्री करीब 6.25 बजे सरायकेला बिरसा चौक के पास पहुंचे. यहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री जैसे ही वाहन से उतरे उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. सीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पत्रकारों से कहा कि हेमंत बाबू की योजनाओं को गति देकर झारखंडियों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे. राज्य सरकार सभी वर्ग के लोगों को उनका हक व अधिकार दिलाने का काम करेगी. मुख्यंमत्री को डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी डॉ विमल कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर एसडीओ पारूल सिंह, विधायक प्रतिनिधि सानद आचार्य समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: शिबू सोरेन के परिवार के विश्वास पात्र हैं चंपई सोरेन,सरायकेला से छह बार विधायक चुने गये हैं चंपई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें