9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : गरीबों के लिए चलायी जा रहीं योजनाओं से भाजपा व आजसू घबरायी : मंगल

पटमदा व बोड़ाम प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का आयोजन

-विधायक मंगल कालिंदी ने 594 उपभोक्ताओं के बीच बांटा बकाया बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र

पटमदा.

पटमदा व बोड़ाम प्रखंड परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत विधायक मंगल कालिंदी के हाथों 594 उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल संबंधी प्रमाण पत्र वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार द्वारा पहली बार बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया गया है. इसके साथ-साथ उपभोक्ताओं का 200 यूनिट तक बिजली बिल हर माह माफ किया गया है. इसके अलावा किसानों का ऋण माफ भी किया गया है. राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलायी जा रही इन योजनाओं से भाजपा व आजसू के लोग काफी घबरा गये हैं.

16757 उपभोक्ताओं के 21.5 करोड़ रुपये माफ

बोड़ाम प्रखंड कार्यालय सभागार में बिजली विभाग की ओर से आयोजित शिविर में 324 उपभोक्ताओं के बीच व पटमदा प्रखंड सभागार में 270 उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमीर हमजा ने बताया कि पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के कुल 16757 उपभोक्ताओं का 21.5 करोड़ रुपये का बकाया बिल झारखंड सरकार द्वारा माफ किया गया है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, माणिक महतो, जिला पार्षद गीतांजलि महतो, दीपंकर महतो, अश्विनी महतो, काजल सिंह, छुटुलाल हांसदा, सुभाष कर्मकार, विनय मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें