23 अगस्त को रांची कूच करेंगे झारखंड के युवा, मांगेंगे नौकरी और बेरोजगारी भत्ता
जमशेदपुर :
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शहीदों का अपमान बंद करने को कहा है. अमित ने कहा कि सीएम हेमंत बार-बार शहीदों की प्रतिमा पर झूठे वादे कर उनका अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हिसाब मांगने झारखंड के विभिन्न जिलों से युवा साथी 23 अगस्त को रांची कूच करेंगे. हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेते हुए यह पूछेंगे कि हर साल पांच लाख नौकरी देने की घोषणा और बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ. अमित ने कहा कि शहीद की पवित्र समाधि के समीप हेमंत सोरेन ने 2014 के चुनाव के पहले (आठ अगस्त) को बयान दिया था कि पांच लाख नौकरियां नहीं दी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उनकी घोषणा आज भी अधूरी है. अब उन्होंने फिर एक जुमला पवित्र स्मारक स्थल पर पढ़ा, अगली सरकार में हर घर को एक लाख रुपये देंगे. सीएम झूठे वादे करने से बाज आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है