14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा में बाल धनुर्धर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

सिदगोड़ा में बाल धनुर्धर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

-चार तीरंदाजी किट विधायक निधि से खरीदे गये

– 9 से 14 साल के बच्चों को नियमित दिया जाएगा प्रशिक्षण

-अनुपम सिंह बनाये गये हैं चीफ कोच

जमशेदपुर :

विधायक सरयू राय ने रविवार को सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में स्थित बाल धनुर्धर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. यह तीरंदाजी केंद्र श्री राय की विधायक निधि से बना है. फीता काट कर उद्घाटन के तुरंत बाद श्री राय ने तीर-धनुष पर अपना हाथ आजमाया और टारगेट को हिट करने की कोशिश की. श्री राय ने उपस्थित बड़े-छोटे तीरंदाजों का हौसला भी बढ़ाया. बाल धनुर्धर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के चीफ कोच अनुपम सिंह ने बताया कि इस केंद्र को 9 से 14 साल तक के बच्चों को तीरंदाजी की बेसिक शिक्षा देने के उद्देश्य से चालू किया गया है. यहां बच्चों को नियमित तौर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा व ट्रायल भी यहीं होगा. उन्होंने बताया कि अभी विधायक निधि से चार तीरंदाजी किट खरीदी गयी. जरूरत हुई तो और किट की खरीदारी की जायेगी. उन्होंने फीस के बारे में बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है.उद्घाटन समारोह में पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, तीरंदाज सुखराज कौर, डी काव्या, प्रज्ञा कुमारी, तेजस कुमार, राहुल कर्मकार, समीर लोहार, कोच प्रयागराज सिंह, सुशांतो पात्रो भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें