28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामा घर में सो रहे बच्चे को सांप ने काटा, अस्पताल में हुई मौत

सांप ने पहले कान में काटा, पकड़ने के दौरान हाथ में भी काटा, सूचना पाकर कुणाल षाड़ंगी पहुंचे, परिजनों से मिलकर मदद की

बरसोल.

बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत स्थित भालुकखुलिया निवासी धनंजय सिंह के 15 वर्षीय पुत्र नंद सिंह की सांप काटने से मौत हो गयी. नंद सिंह बुधवार को अपने मामा के घर पाथरा गया था. शाम को वहीं सो गया. इसी दौरान सांप ने बच्चे के कान में काट लिया. बच्चे ने हाथ से खींच कर फेंकने का प्रयास किया. इस दौरान सांप ने बच्चे के हाथ में काट लिया. बच्चे ने चिल्लाने पर घर के सदस्य दौड़कर पहुंचे. आनन-फानन में बच्चे को झाड़ग्राम हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. घर के सदस्यों ने सांप को पकड़ कर एक बाल्टी में बंद कर रखा है. बताया गया कि बच्चे के पिता धनंजय सिंह मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पाकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी बच्चे के घर पहुंचे. परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की. सरकारी प्रावधान के तहत वित्तीय सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों से बात की. मौके पर अर्जुन पूर्ति, नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें