जमशेदपुर. सेंट मेरीज हिंदी हाई स्कूल में मंगलवार से समर कैंप की शुरुआत हुई. कैंप में बच्चों को हैंडबॉल, बास्केटबॉस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, माउंट क्लाइंबिंग, फुटबॉल, कराटे और नृत्य सहित नौ अलग-अलग खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है. कैंप में कुल 110 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. 18 मई तक चलने वाली इस कैंप का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर प्रेमलता एसी ने किया. कैंप में कोच की भूमिका सरफराज, अजहर हुसैन टीपू, अजिम, अंकित, अन्वेषा कुमारी और आशीष निभा रहे हैं. छोटे बच्चे सबसे अधिक आनंद माउंट क्लाइंबिंग का ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है