स्तनपान से कई बीमारियों से बच सकते हैं बच्चे
बालीगुमा स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सुषमा ने उपस्थित माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ की जानकारी दी.
जमशेदपुर :
बालीगुमा स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सुषमा ने उपस्थित माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने से बच्चों को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है. उन्होंने माताओं को अपने बच्चों को छह महीने तक केवल स्तनपान कराने की सलाह दी एवं उसके फायदे बताये. साथ ही साथ उन्होंने स्तनपान से जुडे भ्रांतियों एवं अंधविश्वास को दूर किया. इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, नर्स , पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है