Loading election data...

समर कैंप में बच्चों ने शतरंज के जरिये किया दिमागी कसरत

जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. कैंप में 300 बच्चों को दस क्वालिफाइड कोच ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:55 PM

जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल में सात दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई. कैंप में 300 बच्चों को दस क्वालिफाइड कोच ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं. कैंप का उद्घाटन टीके सुकुमारन, के मुरलीधरन, प्राचार्या नंदनी शुक्ला, वृंदा सुरेश ने किया. कैंप में शामिल बच्चों ने रविवार को शतरंज खेल का आनंद लिया. इस खेल के जरिये बच्चों ने दिमागी कसरत की. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय चेस आर्बिटर बने चंदन कुमार प्रसाद को बच्चों को चेस का गुर सिखाने के लिए स्पेशल गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने बच्चों को खेल से संबंधित कई तकनीकी पहलु बताये. कैंप में बच्चों को एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कराटे, टेनिस, रॉक क्लाइंबिंग, वॉलीबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है. मौके पर खेल शिक्षक दीपक जगन, शाहबाज खान व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version