चिन्मया स्कूल के बच्चों ने एक दिन का नाश्ता किया दान

शुक्रवार को स्कूल के बच्चों ने इन्ट्रैक्ट क्लब के माध्यम से गरीब बच्चों के लिए अपना एक दिन का नाश्ता दान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:59 PM

जमशेदपुर :

झारखंड सहित अन्य राज्यों में आज भी गरीबी व भूखमरी के कारण कई बच्चों की मौत हो रही है. उक्त बातें शुक्रवार को साउथ पार्क चिन्मया विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कही. शुक्रवार को स्कूल के बच्चों ने इन्ट्रैक्ट क्लब के माध्यम से गरीब बच्चों के लिए अपना एक दिन का नाश्ता दान में दिया. मनोज मिश्रा ने बताया कि चिन्मया स्कूल हर माह गरीब बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर समाज को प्रेरित कर रहा है. नाश्ता प्राप्त करने पहुंची रोटी बैंक की टीम ने सभी प्राप्त नाश्ता को मरीन ड्राइव स्थित भाटिया बस्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय के जरुरतमंद बच्चों के बीच वितरित किया. इस अवसर पर चिन्मया विद्यालय की टीचर अन्नपूर्णा साह ने कहा कि स्कूल अपने बच्चों को शेयरिंग और केयरिंग का महत्व समझाना चाहती है. ताकि समाज के उपेक्षित वर्गों के बीच अनाज शेयर करते हुए उनका केयर भी किया जा सके. कार्यक्रम में रमन, आर शैलजा एवं रोशनी ने बताया कि चिन्मया स्कूल कई वर्षों से रोटी बैंक के साथ जुड़कर गरीब बच्चों के लिए हर माह पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करता आ रहा है. इस कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ, अनीमा दास, सुभश्री दत्ता, देवशीष दास मुख्य रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version