चाकुलिया, बहरागोड़ा में आज बच्चों को खिलायी जायेगी कृमि की दवा

Children will be given deworming medicine today

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:26 PM

जमशेदपुर .

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) के प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) को चाकुलिया और बहरागोड़ा में एल्बेंडाजोल दवा खिलायी जायेगी. जिसमें 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा दिया जायेगा. जबकि छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर मॉप-आप दिवस 26 अप्रैल के दिन दवा खिलाया जायेगा. 1 से 5 वर्ष तक के सभी पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत बच्चों को तथा 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बालक तथा बालिकाओं एवं किशोर तथा किशोरियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं के माध्यम से दवा खिलाया जायेगा. 6 से 12 वर्ष कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों को सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय, निजी विद्यालय, मदरसा, इंटर महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक एवं तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों के माध्यम से दवा खिलाया जायेगी. इसकी जानकारी सिविल सर्जन जुझारू मांझी ने दी.

Next Article

Exit mobile version