Jamshedpur news. स्कूलों में बच्चों को दी जायेगी स्वस्थ रहने की ट्रेनिंग, तैयार हुए 173 आरोग्य दूत

डायट गम्हरिया में एसएचडब्ल्यूपी ट्रेनिंग सेशन का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:35 PM

Jamshedpur

news.

भारत सरकार की ओर से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य संवर्धन का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में स्कूली शिक्षकों को खास तौर ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि वे बच्चों को आजीवन स्वस्थ रहने के लिए जरूरी आदतें अपनाने में मदद कर सकें. इसी के तहत बच्चों और स्कूल कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार के आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके जरिये सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित डायट में पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इसका समापन शनिवार को हुआ. इस कैंप के दौरान सरायकेला-खरसावां जिले के सभी प्रखंड से 173 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने स्कूल के आरोग्य दूत हैं. प्रशिक्षण शिविर के दौरान जिन बातों की उन्हें ट्रेनिंग दी गयी है, उसे धरातल पर वे उतारें. इसका आने वाले दिनों में सकारात्मक असर पूरे समाज पर पड़ने की बात कही. सभी शिक्षकों को बच्चों के साथ सप्ताह में एक घंटे के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियां करानी होगी, इन गतिविधियों के जरिए बच्चों को स्वास्थ्य संवर्धन और बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी जायेगी. सभी साधन सेवियों को स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी-3 के को-अॉर्डिनेटर श्रवण, संस्थान के प्रभारी प्रिंसिपल पंकज कुमार, संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव, डॉ मनिला कुमारी, किशोर कुमार प्रसाद, अनुभा सिंह, सोमनाथ मंडल संस्थान के कर्मचारी प्रभात कुमार मांझी, राजकिशोर कर्मकार, दशरथ महतो, राजकिशोर महतो, मंतोष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version