जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर को क्रीड़ा उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके बेहतर विकास के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है. बाल दिवस के पूर्व सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह परिसर में 7 दिवसीय बाल मेले का आयोजन किया जाएगा. ये बातें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज सोमवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में विधायक निधि से लगभग 90 लाख की लागत से करवायी जा रही विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि परिसर का निर्माण सरकारी जमीन पर सरकारी खर्च से किया गया है. उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क, टाउन हॉल, यात्री निवास, सोन मंडप और अन्य स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि की कई योजनाओं का कार्य करवाया जा रहा है.
शंख मैदान का सौंदर्यीकरण
विधायक सरयू राय ने संबोधित करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में कई योजनाएं विधायक निधि से करवायी जा रही हैं. इसके अंतर्गत शंख मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शंख मैदान के बगल में एक कबड्डी कोर्ट और एक वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण किया जाएगा. टाउन हॉल के बगल में बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है, जहां नौजवान और लड़कियां अभ्यास कर सकेंगे.
Also Read: PHOTOS: सावन की छठी सोमवारी को बाल मंडली ने की रांची के पहाड़ी बाबा की भव्य महाआरती, झूमे श्रद्धालु
बच्चों के मनोरंजन की भी रहेगी व्यवस्था
विधायक सरयू राय ने कहा कि टाउन हॉल के नीचे 2 बड़े-बड़े कमरे हैं. इन कमरों में टेबल टेनिस कोर्ट और विलयार्ड बनाया जाएगा और इंडोर गेम के लिए तैयार किया जाएगा. यहां कोई भी सदस्य बनकर खेल का लुफ्त उठा सकेगा. श्री राय ने कहा कि यहां 2 बड़े तालाबों का विकास बच्चों के मनोरंजन को लेकर कराया जा रहा है. बच्चों के मनोरंजन के लिए पैडल से चलने वाले 2 सीटर वोट की व्यवस्था की जा रही है. 10-12 साल के बच्चों के लिए यहां हाफ ओलंपिक साइज का स्विमिंग पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा परिसर में अच्छा वातावरण बने और सुंदर बने, इसके लिए कई कार्य करवाये जा रहे हैं. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. 2 से 3 महीने में ये तैयार हो जाएंगे.
जमशेदपुर अक्षेस करेगा संचालन
विधायक सरयू राय ने कहा कि परिसर का निर्माण सरकारी जमीन पर सरकारी खर्च से किया गया है. उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क, टाउन हॉल, यात्री निवास, सोन मंडप और अन्य स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए विधायक निधि से 1 करोड़ 30 लाख से अधिक की राशि की कई योजनाओं का कार्य करवाया जा रहा है. इसी तरह यहां निरंतर योजनाओं का क्रियान्वयन होता रहेगा और यह स्थल सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. यह स्थल सरकारी है. इसलिए इसका संचालन की जिम्मेदारी जमशेदपुर अक्षेस को है. ये इसका बेहतर संचालन करेंगे.
बाल मेला का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर में
श्री राय ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल मेला का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर में किया जाएगा. दीपावली और छठ को देखते हुए इस बार अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य पर 20 नवंबर से मेला शुरू होगा, जो 7 दिनों तक चलेगा और 26 नवंबर को समापन होगा. कार्यक्रम को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने भी संबोधित किया.
ये भी थे मौजूद
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजु सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, सहायक अभियंता संजय सिंह, कनीय अभियंता नीतेश कुमार, विजय नारायण सिंह, पी विजय कुमार आदि मौजूद थे.