जमशेदपुर : आज शहर पहुंचेंगे बच्चों के चहेते ‘शक्तिमान’

बच्चे की साइकोलॉजी यह होती है कि वे देख कर सबसे अधिक सीखते हैं. यही कारण है कि समय-समय पर इस प्रकार के पर्सनालिटी को बुलाया जाता है, ताकि बच्चों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा जगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2023 6:08 AM

जमशेदपुर : टेलीविजन पर बच्चों के सबसे चहेते फेम शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना मंगलवार को शहर पहुंच रहे हैं. वे शेन इंटरनेशनल स्कूल के कांड्रा कैंपस में आयोजित क्वांटम 2023 में शामिल होंगे. इस दौरान स्कूली बच्चों को जहां वे नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे, वहीं मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे. शाम पांच बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अविनाश सिंह राजा ने कहा कि मुकेश खन्ना अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के बीच साझा कर उनमें नैतिक ज्ञान का बीजारोपण करने का प्रयास करेंगे. बच्चे की साइकोलॉजी यह होती है कि वे देख कर सबसे अधिक सीखते हैं. यही कारण है कि समय-समय पर इस प्रकार के पर्सनालिटी को बुलाया जाता है, ताकि बच्चों में उनके जैसा बनने की प्रेरणा जगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

रात का तापमान पहुंचा 11.6 डिग्री, 23 दिसंबर से बढ़ेगा तापमान

सोमवार को रात में जमशेदपुर के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. हालांकि शाम में सर्द हवायें चलीं. इससे लोगों को ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा.सुबह वातावरण में नमी 83 फीसदी थी. शाम को 62 फीसदी तक पहुंच गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 दिसंबर से शहर में रात का तापमान बढ़कर 13 डिग्री तक पहुंच जायेगा.

Also Read: जमशेदपुर : नक्सल प्रभावित समेत ग्रामीण इलाके में सड़क निर्माण, मरम्मत के लिए एक साल से टेंडर-टेंडर खेल

Next Article

Exit mobile version