चिन्मया विद्यालय : इंद्र हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
जमशेदपुर. टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की 39वीं वार्षिक एथलेटिक मीट रविवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित की गयी.
जमशेदपुर. टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की 39वीं वार्षिक एथलेटिक मीट रविवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित की गयी. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विष्णु चंद्र दीक्षित एवं श्रीमती प्रियंका दीक्षित उपस्थित थे. प्रतियोगिता में इंद्र हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. व्योम हाउस उपविजेता बना. वरुण हाउस को बेस्ट मार्चपास्ट का खिताब मिला. अंडर-12 बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: रितेश व आकांक्षा बेस्ट एथलीट बने. अंडर-14 बालिका वर्ग में सुरभि सिंह व अंडर-14 बालक वर्ग में अतुल बारा को बेस्ट एथलीट चुना गया. अंडर-17 बालक वर्ग में राजू लोहार व बालिका वर्ग में सृष्टि कुमारी बेस्ट एथलीट बनी. अंडर-19 बालिका वर्ग में रीना मुर्मू व बालक वर्ग में विशाल मंडल को बेस्ट एथलीट चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है