18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. 13 केंद्रों में आज कड़ी निगरानी में होगी चौकीदार भर्ती परीक्षा, परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना होगा

उपायुक्त के निर्देश पर चौकीदार भर्ती परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिले में चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा रविवार (22 दिसंबर) को 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी. उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. ब्रीफिंग में सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, एडीसी भगीरथ प्रसाद ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित है. परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके अलावा वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी, प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग किया जायेगा. उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जायें.

परीक्षा के दौरान अफवाह की स्थिति न हो, इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए नियंत्रण कक्ष तथा वरीय अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया. रूरल एसपी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों एवं उसके आस-पास शांति एवं विधि व्यवस्था के निमित पुलिस बल सदैव भ्रमणशील रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में महिला पुलिस की अलग से तैनाती रहेगी. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार, डीएसपी भोला प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें